नियमितीकरण, रायपुर में संविदा कर्मचारी आज फिर करेंगे प्रदर्शन
रायपुर। प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी एक बार फिर से सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने के लिए सड़कों पर उतरने वाले हैं। संविदा कर्मचारी दो दिनों तक नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर फिर से प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही आज संविदा कर्मचारी सरकार को अपने वादे याद दिलाने के लिए एक अनोखा प्रदर्शन भी करेंगे।
बता दें कि, प्रदेश के 45 हजार संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं आज संविदा कर्मचारी गाजे-बाजे के साथ वादों की बारात निकालेंगे और सरकार द्वारा पिछले चुनाव में किए वादों को याद दिलाएंगे। इसके साथ ही आज से फिर नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि, संविदा कर्मचारियों ने बीती 3 जुलाई से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था और करीब एक महीने तक आंदोलन किया था। इसके बाद सरकार के आश्वाशन के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म की थी। वहीं आज से फिर संविदा कर्मचारी आंदोलन शुरू कर रहे हैं।