भैंसा / करमा रवि कुमार तिवारी। समीपस्थ ग्राम करमा मे विगत रात एक गरीब परिवार अचानक मकान ढहने से बाल बाल बचे इस परिवार मे कुल 10 लोग निवास करते है जिसमे एक बुजुर्ग और 05 बच्चे शामिल है पीड़ित परिवार के मुखिया टेकराम विश्वकर्मा से मिली जानकारी अनुसार वह इस मकान मे निरंतर तीन पीढ़ियों से निवास कर रहे है तथा मकान बहुत जर्जर हो गया है। आर्थिक तंगी के चलते मकान का निर्माण या सुधार करने मे असमर्थ है प्रधान सेवक मोदी जी द्वारा मिलने वाली आवास मे भी नाम नहीं है तथा उनके स्व:पिता जी के नाम से आया था तों राज्य मे कांग्रेस की सरकार होने के कारण नहीं हो पाया गाँव के सरपंच शिव गेंडरे से भी कई बार फरियाद कर चुके है,पर कुछ हुवा नहीं वर्तमान मे स्थानीय प्रसासन से मुवावजे कई मांग है जिससे घऱ का सुधार किया जा सके और रहने लायक हो जाये तथा किसी भी प्रकार अप्रिय घटना ना घटे।
उक्त कथन से निश्चित ही यह गरीब परिवार सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न प्रकार के योजनाओ से वँचित है।जिसका एक मात्र कारण स्थानीय राजनीतीकरन है और जमीनी हकीकत को बया करती है कई हम किस प्रकार आगे बढ़ रहे है कहा जा रहा है सबका साथ सबका विकास पर बहुतायत गरीब इससे अछूते है।