
आरंग। ग्राम पंचायत बहनाकाड़ी आरंग में 50 महिलाओं के महिला कमांडो टीम गांव के सुरक्षा एवं रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया। जिसमें अध्यक्ष ममता कुर्रे, सचिव सतबाई मारकंडे , कोषाध्यक्ष भारतीय नेताम,उपाध्यक्ष अनिता बंजारे संयुक्त सचिव ललिता गायकवाड़, क्षेत्र में बढ़ते महिलाओं के प्रति अपराध अवैध शराब सार्वजनिक संपत्ति की चोरी एवं नुकसान व खुले में शराब खोरी नशाखोरी की रोकथाम करने के लिए मातृशक्ति घर से निकल गांव की सुरक्षा में निस्वार्थ भाव से बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है, ऐसे पुनीत कार्य को देखते हुए सरपंच अशोक बंजारे , उपसरपंच श्रीमती सरस्वती, पंचगन दिलीप हितेश उषा बाई ,जया बाई ,रंजीता, ललिता टोडर, काजल, अनुसुइया बाई सभी ने सार्थक प्रयास के लिये शुभकामनाएं दिए व पंचायत हमेशा सहयोगरत रहने भरोषा दिलाया।