आरंग। आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के मंदिर हसौद मण्डल के अतंर्गत नया रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता वेदराम मनहरे ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सही मायने में भारतीय राजनीति के युग पुरुष है। उन्होंने हमेशा भारत देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य किया।
आज भारतीय जनता पार्टी जिस मुकाम में है। वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के त्याग और समर्पण का ही परिणाम है। उन्होंने जीवन पर्यन्त मानवता के विकास और उत्थान के लिए कार्य किया। आज वे भले ही हमारे बीच भौतिक रूप से मौजूद ना हो लेकिन उनकी सोच और उनका विचार आज भी भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को दिशा दिखा रहा है।
इस कार्यक्रम में इसमें मण्डल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष विश्वनाथ नायक,जिला के सह कार्यलय मंत्री त्रिवंबक राव सोनटके, युवा मोर्चा प्रदेश पधाधिकारी आलोक वर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व आमंत्रित राहुल चन्द्राकार, वरिष्ठ कार्यकर्ता सरजू दास मानिकपुरी, केशव साहू,गणेशु टंडन, कामता टंडन, भुखन घीधावड़े, चंदन पटेल,चोवाराम बंजारे, प्रमोद दुबे, अविनाश मखीजा, विनीत पाण्डेय, अजीत वर्मा,साकेत चन्द्राकार सी. एस. दास, राहुल कुर्रे, पुस्पेंद्र साहू, जय साहू, राधेश्याम धीवर, नंदकुमार पाल, राहुल कुर्रे, गुरुनानक पटेल, दास बंजारे, ईमानदार बंजारे, रोमलाल डहरिया, सागर दास, सुनील पाल, पिंटू, दुर्गेश, ईश्वर गुपु, सागर, बीटू, उमेश, मनीष, धनेश्वर, सुनील, सोनू, केदार, नीरज, गंगा, राजू, हितेश, धनेश्वर, पुरषोत्तम, दिनेश, लुकेश्वर, लुकेश, साहेब दास आदित्य, जयप्रकाश अर्जुन, तीरथ पटेल, मोहित कन्नौज , नूतन साहू, टुमन तारक और भुवन तारक मुख्य रूप से मौजूद रहे।