क्राइमछत्तीसगढ़नेशनल/इंटरनेशनल

बेहद शर्मनाक घटना:उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म,8 किलोमीटर सड़क पर घूम कर मदद की भीख मांगती रही, मां के साथ भी …

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है जिसे जानने के बाद हर किसी की रूह तक कांप गई। यहां एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। बच्ची के मुताबिक, उसकी मां के साथ भी गलत हुआ है। बच्ची का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वह अर्धनग्न हालत में कॉलोनी में घूमती हुई दिखाई दे रही है। CCTV फुटेज के मुताबिक, खून से लथपथ 12 साल की मासूम सड़कों पर इसी हालत में लगभग 8 किलोमीटर तक घूमती रही। बच्ची को कई लोगों ने इस हालत में देखा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और न ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

पूरा मामला महाकाल थाना इलाके का है जहां बड़नगर रोड पर मुरलीपुरा से आगे दांडी आश्रम के करीब बच्ची सोमवार शाम घायल हालत में मिली थी। बच्ची काफी देर तक भटकती रही जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के साथ रेप होने की पुष्टि की है। खून से सनी बच्ची सांवराखेड़ी सिंहस्थ बाइपास मार्ग की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक अर्धनग्न हालत में घूमती रही। इसके CCTV फुटेज पुलिस ने खोजे ह

पुलिस ने इस घटना से जुड़े पिछले 72 घंटे के CCTV फुटेज भी खंगाले हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची ने लगभग 6 बजे तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी पहुंची थी जहां कुछ लोगों ने उससे पूछा कि क्या हुआ ? मासूम ने बताया कि कोई उसके पीछे पड़ा हुआ है। इसके बाद कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही बच्ची भागते हुए आगे चली गई।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार को इस घटना पर घेरते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा – उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है। 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ और जिस तरह से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई इलाकों में भागती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है।

ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है।

मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आप सिर्फ चुनाव ही लड़ते रहेंगे और झूठी घोषणाएं ही करते रहेंगे?

क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी बेटियों की तस्वीरों से पूरे मध्य प्रदेश के होर्डिंग भर देंगे, लेकिन मासूम बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे?

जिस बेटी के साथ यह दरिंदगी हुई क्या वह लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना नहीं है?

मुख्यमंत्री जी उज्जैन में पहले भी दो छोटी बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण दुष्कृत्य हुआ था।

प्रदेश में ऐसी क्रूर घटनाओं की पुरावृत्ति बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के होते हुए भी मुख्यमंत्री विहीन हो चुका है। अपराधी निरंकुश है और जनता परेशान है।

मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और *पीड़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button