छत्तीसगढ़ में इन सांसदों को मिल सकती है भाजपा की टिकट! कांग्रेस बोली कोई फर्क नहीं पड़ेगा
रायपुर। मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने कुछ सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है । चर्चा है कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे और महासमुंद के सांसद चुन्नी लाल साहू और रायगढ़ की सांसद गोमती साय को विधानसभा की टिकट दी जा सकती है।
छत्तीसगढ़ भाजपा की पहली सूची में दुर्ग के सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है, अन्य कुछ सीटों में भी भारतीय जनता पार्टी इस तरह का प्रयोग कर सकती है, हालांकि इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता खुलकर नहीं बोल रहे हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन का कहना है कि स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर निर्णय होता है । कोई एक फार्मूला के आधार पर किसी चीज का निर्णय नहीं होगा ।
इस पर तंज कसते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में BJP की हालत खराब है । BJP जिसे भी लड़ाएं कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ेगा । छत्तीसगढ़ में BJP प्रत्याशी नहीं ढूंढ़ पा रही है । परिवर्तन यात्रा से स्पष्ट हो गया है कि BJP मुकाबले में नहीं है।