छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्रशासन के नाक के नीचे सिवनी सहकारी समिति के द्वारा मृत व्यक्ति के नाम से निकाले 1 लाख 35 हजार, आखिर प्रशासन कब बना रहेगा धृष्टराज 

सेवा सरकारी समिति पं क्र 272 सिवनी मृत व्यक्ति के नाम से 1 लाख 35 हजार आहरण ,,

जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद 

जांजगीर-चांपा। मामला जरा हटके और अंधेरे को चिरती हुई सनसनी हैं जी हाँ अपने सही सुना हैं। एक तरफ भूपेश सरकार किसानों की चिंता हितेषी सरकार कहलाते हैं तो दूसरी तरफ धान के समर्थन मूल्य को लगातार बढ़ा रही हैं जिससे किसानों के जनजीवन स्तर को सुधारा जा सकें । परंतु अधिकारी कर्मचारी किसानों का मेहनत की कमाई में डाका डालने से पीछे हट नहीं रहे हैं मामला ग्राम सिवनी में सेवा सरकारी समिति पं क्र 272 के द्वारा एक मृत व्यक्ति के नाम से केसीसी 1लाख 35 हजार रुपए आहरण कर लिया गया जो इस पूरे मामले की शिकायत सिवनी के आशीष राठौर के द्वारा किया गया हैं। हम आपको यह बताना चाहेंगे कि ग्राम पंचायत सिवनी के सेवा सहकारी समिति इन दिनों सुर्खियों में हर दम छाई रहती हैं। क्योंकि कारण यह हैं कि आज से कुछ साल पहले कई घोटाले में सिवनी के सेवा सहकारी समिति के द्वारा (डी,ए,पी, एरिया खातू) घोटाले में कई प्रकरण दर्ज हुई हैं।

 

जिससे पूरे सेवा सहकारी समिति में हड़काम मच गया था। फिर से एक बार सिवनी के पंजीयन क्रमांक 272 सेवा सहकारी समिति के द्वारा एक मृत व्यक्ति के नाम से 1लाख 35 हजार बैंक से निकले गए हैं। लेकिन सवाल यह उठ रहीं हैं कि बैंक प्रबंधक और सेवा सहकारी समिति के मिली भगत से यह राशि की आहरण गई हैं। बैंक से बिना हस्ताक्षर के राशि कैसे निकाल सकते हैं।जबकि बैंक में सिग्नेचर होना अनिवार्य हैं।शिकायतकर्ता आशीष राठौर के द्वारा पंजीयन क्रमांक 272 संस्था प्रबंधक के द्वारा जारी केसीसी ऋण सन 2022-23 के मृतक व्यक्ति सागर सिंह वल्द धावन सिंह के नाम पर केसीसी वसूली लिस्ट में नंबर 26 में नाम दर्ज हैं।

जारी किया गया खाते में जिला सरकारी केंद्रीय बैंक शाखा चाँम्पा में खाता क्रमांक 606027038255 केसीसी की राशि 1लाख 35 हजार डाला गया था। जबकि उसके खाते में राशि आहरण पहले से हो चुका हैं। लेकिन समझ से परें यह है कि एक मृत व्यक्ति के नाम से पैसे की आहरण कैसे हो सकती हैं। क्योंकि सागर सिंह पिता धावन सिंह उसकी मृत्यु दिनांक 18,9,2021 को बताया जा रहा है ऐसे में सवाल यह है कि सिवनी सेवा सहकारी समिति के द्वारा षड्यंत्रकारी कर बैंक से पैसा आहरण करने का मामला अब लोगों के बीच बाखूबी प्रचलित हो रही हैं। जिससे सेवा सरकारी समिति की छवि एवं सदस्यों गणों पर कई सारे सवाल जनता के मन में खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और सेवा सरकारी समिति के ऊपर प्रशासन जांच कर किस तरह से कार्रवाई करती हैं।

क्या कहते है जनप्रतिनिधी

सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष आशीष राठौर कहना है कि ललित देवांगन सेवा सहकारी समिति के 2 सालों से मृत व्यक्ति के नाम से 1 लाख 35 हजार मर्यादित बैंक में लगातार आहरण राशि किया जा रहा था चाँम्पा मर्यादित बैंक के जो जवाबदेही अधिकारी हैं। उसपर जांच कर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए और सिवनी सेवा सहकारी प्रभारी के ऊपर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए जिससे गरीब लोगों की न्याय मिल सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button