रायपुर: आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता तक पहुंचने भारतीय जनता पार्टी समाजों को साधेगी। अलग-अलग जाति, समुदायों से सम्बंध बेहतर करने के निर्देश नेताओं को मिले हैं। शाह की बैठक में तय की गए रणनीति में एक ये भी रही। तय किया गया है कि छत्तीसगढ़ भाजपा नेता और राष्ट्रीय नेता यहां आकर डिनर पॉलिटिक्स शुरू करेंगे। अलग-अलग वर्गों के बीच जाकर उनके साथ नेता भोजन करेंगे। इस अभियान को एक नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में इस तरह के कार्यक्रम बनाने के निर्देश छत्तीसगढ़ भाजपा को मिले हैं। परिवर्तन यात्रा के दौरान भी लगातार प्रदेश के नेता अलग-अलग समाजों के साथ बैठक करने के बाद यात्रा शुरू कर रहे थे। उन बैठकों में समाज से मिले फीडबैक शाह तक पहुंचे हैं।
करीब 7 घंटे तक अमित शाह रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ जीतने के हर पहलू पर बात की गई। बैठक में हुई महत्वपूर्ण बातों को लेकर स्थानीय नेताओं ने चुप्पी साथ रखी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में लगभग सबकुछ तय कर लिया गया है। साल 2023 का पूरा चुनाव अमित शाह खुद मॉनिटर कर रहे हैं। जानकार बता रहे हैं कि ये पहली बार है जब इस तरह से बैठकें हो रही हैं।
शाह की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी को लेकर बात की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर और 3 अक्टूबर को जगदलपुर में आम सभाएं करेंगे। इन दोनों ही सभाओं में छत्तीसगढ़ को लेकर बड़े ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। जिनका सीधा असर बिलासपुर संभाग की 24 से सीटों और बस्तर की 12 सीटों पर पड़ेगा। इससे पहले रायपुर और रायगढ़ की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ के रेलवे और रोड हेल्थ प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ को दे चुके हैं।
बैठक में घोषणा पत्र काे लेकर भी अमित शाह ने बात की। ये पूछा कि इसपर क्या कर रहे हैं। स्थानीय नेताओं ने बताया कि अब तक 70 से अधिक विधानसभा में जाकर समाज के विभिन्न वर्गों से मिलकर घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे गए हैं। अब तक लगभग 135000 से अधिक सुझाव भाजपा को मिले हैं। शाह ने कहा है कि इसके आधार पर मुख्य एजेंडा तय करिए।
चर्चा है कि किसानों को लेकर अहम वादे भाजपा कर सकती है।संघ के साथ समन्वय विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ भाजपा और संघ के बीच किस तरह से समन्वय बने इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई। खबर है कि संघ ने भी कुछ प्रत्याशियों के नाम सुझाए हैं, जिसे लेकर बातचीत की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक करने के पीछे एक ये भी बड़ी वजह रही।
जिताऊ को ही टिकट छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में से 21 प्रत्याशियों के नाम भाजपा जारी कर चुकी है। बचे हुए 69 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। अमित शाह की बैठक में सूची जारी करने को लेकर भी बातचीत की गई। इस बात पर फोकस रखा गया की टिकट उसी को मिले जो ज़िताऊ कैंडिडेट हो। बैठक के बाद बाहर आए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा जिसे जनता का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं का साथ मिले।