आरंग। नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद में करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह आज 30 सितम्बर को दशहरा मैदान रावाभाटा में सायं 04 बजे सम्पन्न होगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरनाथ दुबे ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि अमृत मिशन 2.0 जल आवर्धन कार्य हेतु 7662.80 लाख रूपये, दशहरा मैदान व मेला स्थल विकास एवं उन्नयन कार्य हेतु 250 लाख रूपये,डॉ बी.आर. अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य हेतु 102.04 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 16 में शीतला तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्य करण कार्य हेतु 128.73 लाख रूपये,वार्ड क्रमांक 18 में राधा कृष्णा मंदिर के पास डोम शेड फ्लोरिंग कार्य हेतु 25.31 लाख रुपये,वार्ड क्रमांक 13 में सतनाम सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 13.60 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 08 निर्मलकर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 07 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 12 ध्रुव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 11.38 लाख रूपये,वार्ड क्रमांक 11 साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 12.18 लाख रूपये, यादव समाज भवन में शेड निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये के निर्माण कार्यों की कुल राशि 8223. 12 लाख रूपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री, नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम विभाग छ.ग. शासन होंगे तथा अध्यक्षता ओमप्रकाश यादव प्रथम अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद करेंगे। कोमल सिंह साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, आरंग, ओमप्रकाश बघेल पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद , श्रीमती तारिणी विन्दु निर्मलकर सभापति जनपद पंचायत आरंग, गोपाल चतुर्वेदी तात्कालिक सरपंच ग्राम पंचायत गाँधी ग्राम नकटा एवं पूर्व सदस्यगण प्रेमनारायण मिश्रा, शोभित साहू , संतोष सिन्हा,अवधेश मिश्रा, दिलीप जोशी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।