लैलूंगा में आज हाई- टेक कम्प्यूटर एवं नेहरू युवा केंद्र लैलूंगा द्वारा महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया
जांजगीर चांपा जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद।महात्मा गांधी जयंती पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान पर लैलूंगा ब्लाक के शांति नगर हाई- टेक कम्प्यूटर में नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ एवं हाई- टेक कम्प्यूटर के द्वारा छ.ग राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आउटऑफ स्कूल युवाओं का एड्स जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आरंभ करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर नारियल- अगरबत्ती फूल – माला के साथ पूजा की गई तत्पश्चात हाई- टेक कम्प्यूटर से बस स्टेशन तक रैली निकाली जिसमें स्वच्छता अभियान एवं महात्मा गांधी की जय की नारा एवं हम सब ने ठाना है स्वच्छ भारत बनना है। यह स्वच्छता के विषय में यह रैली निकाली गयी।
रायगढ़ जिले के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे के मार्गदर्शन एवं लैलूंगा शांति नगर के हाई- टेक कम्प्यूटर के डायरेक्टर कमलेश कुमार नायक एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल के नेतृत्व एवं विजयी युवती मंडल की अध्यक्षा रीना चौहान शांति नगर हाई-टेक कम्प्यूटर के विधार्थियों ने भारी उमंग के साथ चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रस्तुति दी लेकिन उसमें से छः प्रतिभागी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जो कि इस प्रकार है। प्रथम स्थान पर ज्योति पटेल,जयमंति मिश्रा एवं द्वितीय स्थान पर रामप्यारी पोर्ते, तेजेश्वरी पैंकरा एवं तृतीय स्थान पर ज्योति गुप्ता, मकरध्वज गड़तिया रहे। सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र का शिल्ड देके सम्मानित किया गया। एवं अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हाई- टेक कम्प्यूटर के डायरेक्टर कमलेश कुमार नायक जी थे। निरीक्षक के रूप में कम्प्यूटर शिक्षक कमलेश कुमार नायक जी थे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को स्वल्पाहार देकर कार्यक्रम को सुचारू रूप संपन्न किया।