रिपोर्टर रवि तिवारी ।
पलारी
रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर (मोड़ पुलिया) जो कि रायपुर और बलौदा बज़ार जिले की सरहद है जबसे रोड निर्माण हुवा है तब से ऐसी ही स्थिति बनी हुई आवाज उठाने पर मेक अप की तरह मात्र लीपा पोती की जाती है, फिर सड़क अपने वास्तविक रूप मे आ जाता है, आज सरकार जहाँ विकास का हर क्षेत्र मे दम्भ भर रही है वही यह मुख्य मार्ग ही इससे अछूता रह गया है। जिससे स्थानीय लोगो के साथ साथ लाखो राहगीरों को इसका खाम्याजा भुगतना पद रहा है
इस विषय पर पूर्व मे भी स्थानीय प्रतिनिधि विधायक से लेकर pwd विभाग को भी जानकारी और शिकायत किया जा चूका है, पर कार्यवाही के नाम पर मात्र खाना पूर्ति होती रही है सड़क के ये गड्ढे हमारे प्रदेश के साशन प्रसासन की विकास को दर्शा रही है वही इस सड़क के कारण कई बार बड़ी बड़ी घटना होने से रहा है, अब ये लगता है शासन प्रसासन किसी बड़ी अप्रिय घृणा का इन्तजार कर रहे है। आपको ज्ञात हो कई यह कोई छोटी मोटी सड़क नहीं बल्कि राजकीय राजमार्ग है जो वृहत दो जिलों को जोड़ता है ।
प्रदेश कई राजधानी जाने का मुख्य मार्ग है किसी प्रदेश का विकास का स्तर आगमन निगम रोड मेप से ही आँका जाता है, अतः इस ओर तुरंत संज्ञान लेकर पुनः इस रोड को मजबूती के साथ बनाने की हम शासन प्रसासन से अपील करते है ,जिससे आमजनों को सुविधा प्राप्त हो और कोई अप्रिय घटना न घटे ।पूर्व मे इस मोड़ पुलिया का उद्घाटन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा हुवा था यह मोड़ पुलिया किसी ख्याति का मोहताज नहीं बल्कि अपने आप मे प्रसिद्ध है आज इसकी ये स्थति विचारणीय है संज्ञान योग्य है।