खरोरा। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने रायपुर कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है। जिसमे बताया गया है कि खरोरा समीप ग्राम पीकरीडीह मे स्तिथ मोजो मशरूम एवं उमाश्री राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 80 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार देने,प्लांट से निकलने वाले रासायनिक अत्यंत बदबूदार पानी जो स्वस्थ्य के लिए हनिकारक है,
मजदूरों से 12 घंटे के बजाय 8 घंटे काम लिया जाये एवं सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने,कंपनी में कार्यरत मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित दर 398 रू प्रतिदिन के हिसाब से देने व मजदूरी अधिनियम 1948 का पालन करने, मजदूरों एवं ग्रामवासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगा कर निशुल्क जांच उपचार, मजदूरों का पीएफ ईआसीसी बीमा लागू करने पर्यावरण अधिनियम व श्रम अधिनियम का पालन करने संबंधित मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया है।
15 फरवरी 2022 को बलत्कार एवं छेड़छाड़ की शिकार हुई महिला को आज तक न्याय नहीं मिला आरोपी संजय सिंह को आज भी पुलिस ने गिरफतार करने पर विफल रही है
आरोपी को शीध्र गिरफतार किया जाये।अली ने बताया कि इन सभी मांगो को लेकर 06अक्टूबर 2023 को प्लांट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।