
शक्ति -: पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर लोहे के तब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अमराडीह में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब आरोपी खिकराम कुर्रे ने बाबूलाल जाटवार पर लोहे के तब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गांव के तालाब के पास यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर खिकराम कुर्रे का बाबूलाल जाटवर से पुरानी दुश्मनी था। इसी बात को लेकर उसने बाबूलाल की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाबूलाल की मौत होने से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बहरहाल मामले में 302 का अपराध कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।