आरंग । जनपद पंचायत के अर्न्तगत ग्राम जरौद में मितान क्लब द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग शामिल हुए।
खिलेश देवांगन अपने उद्बोधन में कहा कि राजीव मितान क्लब के युवा साथियो द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के माध्यम से छत्तीसगढ़िया खेलकूद से ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर देने मे छग सरकार और राजीव मितान क्लब का महत्वपूर्ण भूमिका है, छग की संस्कृति संस्कार परंपरा को जीवित रखने का काम छत्तीसगढ़िया भूपेश सरकार के महत्वपूर्ण योगदान रहा। ग्रामीण अंचल में जो प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेल जीते हैं, उन सब को पुरस्कार देकर सम्मानित करना सराहनीय पहल है।
उनके लिए हर गांव शहर में मितान क्लब का गठन किया है ।
पूरे प्रदेश भर में 25हजार से ज्यादा मितान क्लब बनाया गया है। लाखों नवजवान एक साथ छग सरकार द्वारा गांव में शहर में खेलकूद सामाजिक कार्य और संस्कृति परंपरा में समाहित आयोजन साल भर करते हैं और एकता का परिचय देते हैं।।
स्वास्थ शिक्षा सामाजिक कार्य करने वाले मितान क्लब के पदाधिकारी और सदस्य तारीफ के काबिल है जीतने प्रसंशा की जाए कम है।
साथ ही गांव में जय मां विध्यवासनी मानस परिवार जिला बालोद द्वारा भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, प्रेमलाल साहू सरपंच जरौद, खिलावन साहू उपसरपंच हेमलाल साहू अध्यक्ष ग्राम सभा, प्यारेलाल साहू कोषाध्यक्ष एवम मितान क्लब के वेद प्रकाश अध्यक्ष, हीरा यादव सचिव, संजय साहू पूरण साहू, खुमान यादव दीपेंद्र लहरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे।