छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
पट्टे की मांग को लेकर सैकड़ो लोगों ने किया एसडीएम दफ्तर का घेराव, डॉ महंत ने तीन दिन में पट्टा मिलने का दिया था भरोसा

जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
जांजगीर चांपा
इस वक्त की बड़ी खबर चांपा से है, जहां वार्ड नंबर 1, 2, 3 और 4 के सैकड़ो लोगों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। इनका कहना है 2 दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें एसडीएम के समक्ष तीन दिनों के भीतर पट्टा देने का आश्वासन दिया था। इसी आस पर वो सब एसडीएम कार्यालय आए हुए हैं। पिछले 5 सालों से वो सभी पट्टा के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने ही वाला है। यदि उन्हें पता नहीं मिला तो वह आगामी चुनाव का बहिष्कार करने बाध्य होंगे