आरंग। केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से भानसोज में सीसी रोड व अन्य कार्य हेतू कुल 21.95 लाख की भूमिजन किया गया है।
मूख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से भानसोज मे शारदा सेलून से रंजित सिन्हा के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतू 5.20 लाख एवं विधायक मद से कृष्णा (गुड्डू) साहू के घर से पचरी तालाब तक सीसी रोड निर्माण हेतू 05 लाख,जनपद सदस्य पुष्पा पिंटू कुर्रे के 15 वे वित्त मद से
देवनाथ साहू के घर से बल्ला देवांगन के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण हेतु 8 लाख
हाईस्कूल में पेयजल हेतु वॉटरकूलर 0.75 लाख ,पचरी निर्माण हेतु खपरा तालाब में 1.50 लाख, आमाडबरी तालाब में 1.50 लाख की राशि प्रदान किया गया है
भूमिपूजन में प्रमुख रूप से शामिल हुए
पूर्व जनपद अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य पुष्पा पिंटू कुर्रे, ग्राम भानसोज के सरपंच संतोषी साहू, संजीव चंद्राकर उपसरपंच, सरपंच प्रतिनिधि डॉ अशोक साहू, हरी बंजारे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग ,मोहन साहू , तुका साहू ,कृष्णा साहू चम्मन साहू ,विक्रांत विक्रम डालू,महेंद्र बंजारे अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ,वितिक गायकवाड, बाबा देवांगन ,राकेश निर्मलकर, लेवेंट कैलाश साहू हेमंत साहू, चनेश्वर साहू ,पप्पू यादव , गोलू चंद्राकर ,देवेंद्र वर्मा ,बबलू साहू, तेजराम साहू ,जागेंद्र, लीलाधर, लोकेश पटेल ,इंद्र निर्मलकर , प्रकाश दुर्गेश जयप्रकाश, उमेश, डुमेंद्र ,शालिक ,सुनील ,कुणाल, पीतांबर जैन ,मुकेश वर्मा ,राजेश निर्मलकर ,रोहित भागवत साहू, दादू साहु संभू ,डेरहा साहूलाला शत्रुहन खेलावन साहू, पोषण पटेल, विजय पटेल ,शारदा सेन ,लक्ष्मी देवांगन, हितेश लहरी , प्रियांशु कुर्रे, योगेश बंजारे साग़र चंद्राकर शिव चंद्राकर सहित ग्रामीण जन शामिल हुए।