4 नेताओं को नोटिस: कांग्रेस विधायक से भरे कार्यक्रम में दुर्व्यवहार व अभ्रद बातें, पार्टी ने 72 घंटे के भीतर मांगा जवाब
गौरेला पेंड्रा मरवाही । विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलने वारे चार नेताओं को पार्टी ने नोटिस थमा दिया है। सभी से तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है। जवाब नहीं मिलने पर चारों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल मरवाही विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव को इन नेताओं ने एक निजी कार्यक्रम में खूब जलील किया था। यही नहीं अभद्र भाषा का भी उपयोग किया था, अब पार्टी ने चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
दरअसल पूरा मामला 1 अक्टूबर का है जहां पर जनपद पंचायत मरवाही के उपाध्यक्ष अजय राय के जन्मदिन के अवसर पर मरवाही के नेचर केम्प गार्डन में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था जहां पर काफी संख्या में कांग्रेसी नेता पहुचे हुए थे उसी दौरान मरवाही से काँग्रेस विधायक डॉ के के धुव्र भी जन्मदिन के पार्टी में शामिल हुए उसी दौरान विधायक डॉ के के धुव्र को लेकर कांग्रेसी नेताओं के द्वारा मच से अमर्यादित तरीके से बयान बाजी किया जाने लगा उस समय का वीडियो शोषल मीडिया में आने के बाद विधायक डॉ के के धुव्र के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी को लिखित शिकायत दी गई जिसमय डॉ धुव्र ने कहा कि दिनांक 01/10/2023 को नेचर कैम्प गगनई में अजय राय (जनपद उपाध्यक्ष) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से मरवाही विधानसभा के कांग्रेस विधायक के विरूद्ध अमर्यादित भाषा व अपमानित करने का प्रयास किया गया जहा उपस्थित कार्यकत्ताओं के बीच सरकार के खिलाफ बयानबाजी की गई साथ ही पार्टी विरोधी आरोप प्रत्यारोप भी लगाया गया जो सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया में लगातार प्रसारित हो रहा है जिससे अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी कृत्य बतलाया मरवाही विधायक की शिकायत पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुलाब राज पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मरवाही,