पीएससी मामले पर 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई, जवाब के लिए पीएससी ने मांगा था समय
रायपुर । पीएससी के कथित घोटाले की अगली सुनवाई अब 16 अक्टूबर होगी। आज PSC से जुड़े मामले में चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई हुई, जिसमें पीएससी के वकील ने जवाब के लिए थोड़ी मोहलत मांगी, जिसके बाद कोर्ट ने 16 अक्टूबर की तारीख तय करते हुए अगली सुनवाई तक जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
आपको बता दें कि भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने पीएससी में घोटाले का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है। इस मामले में चीफ जस्टिस की बेंच में गुरुवार को सुनवाई हुई, हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री की याचिका पर पीएससी और राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि पीएससी चेयरमैन के रिश्तेदार, कांग्रेस नेता व अधिकारियों के करीबियों के पीएससी में चयन में सवाल खड़े हुए थे। इस मामले में पहली सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तीखी टिप्पणी भी की थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर आरोप लगा था, उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी है, वहीं जिनकी नियुक्ति हो गयी है, उनकी नियुक्ति को यथास्थिति रखने का आदेश दिया है।