
रायपुर : राष्ट्रीय बजरंग दल ने रायपुर के बूढ़ा तालाब में विधायक कांग्रेस के बेमेतरा आशीष छाबड़ा का पुतला दहन किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के भीम साहू ने आरोप लगाया कि, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की जमीन फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कराने वाले बिल्डर का संबंध बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से है। भीम साहू ने का कहना है कि विधायक के नाक के नीचे श्रीराम मंदिर ट्रस्ट बेमेतरा की जमीन कोई बिल्डर फर्जी तरीके से हड़प लिया है जिसके विरोध में आज हम लोग विधायक का पुतला दहन किए हैं। राष्ट्रीय बजरंग दल ने मांग करते हुए कहा कि, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की जमीन अविलंब वापस किया जाए और गांधी जी की मूर्ति जो कि वर्तमान में राम मंदिर प्रांगण बेमेतरा में है उसे हटाकर जिला कलेक्टर बेमेतरा और कांग्रेस कार्यालय बेमेतरा में ससम्मान स्थापित किया जाए।