आरंग । बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है। भेट मुलाकात की इसी कड़ी में आज खुशवंत गुरु ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिचा, रीको और कोठराभाठा का दौरा किया।
बीजेपी नेता खुशवंत गुरु कि अगुवाई में ग्राम रीको के 200 ग्रामवासी, ग्राम चिचा के 150 ग्रामवासी और कोठराभाठा के 50 ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यशैली और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश कर लिया।
इस तरह प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले कुल 400 लोगो ने बीजेपी का दामन थाम लिया और खुशवंत गुरु ने एक बार फिर आरंग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया।
इस मौके पर गुरू खुशवंत साहेब के अलावा राजेंद्र चंद्राकर, डॉ. संदीप जैन, जनपद सदस्य देवराज जांगड़े, जनपद सदस्य अनिल सोनवानी, जनपद सदस्य डॉ गोविंद साहू, ग्राम सरपंच संतोष डहरिया , वेदराम खूंटे, ग्राम निवासी सिरा ढीढी, कुमारी बाई दिवाकर , ईश्वरी रात्रे पूर्व जनपद सदस्य, मनोज तम्बोली , नालेश बांधे, बल्लू ओगरे, चंदन खांडे, खिलेश चेलक, भूपेश ढीढी, केवल नारंग सेवक राम चेलक, ईश्वरी रात्रे पूर्व जनपद सदस्य, कुंती चेलक, अनुसुइया निषाद, धनेश्वरी चतुर्वेदी, भगवती साहू, तिजराम पटेल, देवालाल यादव, दुकालू सिन्हा, सुरेश सिन्हा, खिलेश्वर चेलक, सरगम चतुर्वेदी, कौशिक कुर्रे, गोपाल टंडन, राहुल जांगड़े,तरुण रात्रे, अरूण रात्रे समेत समस्त ग्रामवासी और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।