आरंग। विकासखंड आरंग जिला रायपुर के ग्राम गनौद में 1 करोड़ 34 लाख 26 हज़ार का आंतरिक मार्ग आर.सी.सी. ड्रेन सहित लंबाई 1.50 किलोमीटर निर्माण कार्य तथा विधायक मद से धोबी समाज के लिए भवन तथा सतनामी समाज के लिए 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग एवं विशिष्ट अतिथि माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य तथा कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी डागेश्वर साहू, उप सरपंच डोमन लाल साहू, गौठान समिति अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, बिसहत निर्मलकर,कलिराम निर्मलकर, बिसनाथ निर्मलकर, भगवानी निर्मलकर सहित समाज के अन्य लोग शामिल हुये।
इसी कड़ी में सतनामी समाज से अनुज भट्ट,दुलेश गिलहरे,हिमेश्वर ढ़ीढ़ी,सुरेश गिलहरे,बिकेश गिलहरे, दशरूराम बांधे कोटवार सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित हुये।गाँव के गणमान्य नागरिक प्रेमलाल साहू,घनश्याम साहू,कुंजलाल चंद्राकर, संतोष तारक, सहदेव तारक,रमेश चौहान अध्यक्ष शाला विकास समिति, सालिक तारक मितान युवा क्लब अध्यक्ष, जीतेन्द्र कोशले,मुकेश साहू, दिनेश ध्रुव,मोनिका ध्रुव, भुनेश्वरी साहू महिला समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण शामिल हुये, पंचगण मोतिम पटेल, चित्ररेखा निर्मलकर, पिंकी तारक, नारायण साहू, डागेश्वर साहू,पार्वती निषाद,रुपाली निषाद,देवकुमारी साहू, दीपा तारक, भारती ध्रुव, दिलेश्वर निर्मलकर,नीरा तारक, दुष्यंत यादव, भारती गिलहरे, पिंकी बांधे,सरोज बांधे,दुलेश गिलहरे,अनुज भट्ट,कृष्णा निर्मलकर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।