छत्तीसगढ़

लाखों के अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए 240 लीटर महुआ शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पूंजीपथरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब की आसपास क्षेत्र में बिक्री करते हैं। थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी संजय महादेवा डीएसपी निकिता तिवारी को अवैध गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्रवाई के लिये थाना स्टाफ की टीम तैयार किया गया और सुनियोजित तरीके से इलाके की घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही की गई।

CG CRIME जिसमें चार आरोपी अशोक अजय, राजेंद्र बर्मन, सरोज कुमार जाटवार और सुरेश कुमार खुंटे को अलग-अलग स्थान से पुलिस पार्टी ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 200-200 ml भरा हुआ महुआ शराब की कुल 1200 पाऊच (240 लीटर महुआ शराब) कीमत ₹24,000 का जप्त किया गया है। आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में पृथक पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।

CG CRIME गिरफ्तार आरोपी-

(1) अशोक अजय पिता स्व. अवध राम अजय उम्र 24 वर्ष सा0 गेरवानी डीपापारा।

(2) राजेन्द्र बर्मन पिता पिता मोहन लाल बर्मन उम्र 33 वर्ष सा0 गेरवानी डीपापारा।

(3) सरोज कुमार जाटवर पिता स्व. नारद जाटवर उम्र 21 वर्ष सा0 गेरवानी डीपापारा।

(4) सुरेश कुमार खुंटे पिता स्व. सुखीराम खुंटे उम्र 33 वर्ष सा0 गेरवानी डीपापारा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button