इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी गुट हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के चलते मध्य पूर्व में एक बार फिर से हालात तनावपूर्ण बन गए हैं. जिसका असर तेल की कीमतों पर भी पड़ता दिख रहा है. इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी गुट हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के चलते मध्य पूर्व में एक बार फिर से हालात तनावपूर्ण बन गए हैं. जिसका असर तेल की कीमतों पर भी पड़ता दिख रहा है. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड की कीमतों में 4.11 फीसदी यानी 3.40 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये बढ़कर 86.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 3.77 प्रतिशत यानी 3.19 डॉलर प्रति बैरल महंगा होकर 87.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला. हालांकि, देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 97.00 रुपये लीटर तो डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम 27-27 पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमशः 96.63 और 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 78 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.46 और 90.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल 9 पैसे तो डीजल 8 पैसे बढ़कर 108.84 और 95.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर राजस्थान के पाली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 64 और 58 पैसे बढ़कर क्रमशः 109.32 और 94.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
इन शहरों में घटे तेल के दाम अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 7-7 पैसे गिरकर 96.63 और 89.78 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल एक-एक पैसे गिरकर क्रमशः 96.57 और 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 12-12 पैसे गिरकर क्रमशः 96.79 और 89.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बिहार के समस्तीपुर में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 107.39 और 94.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जैसलमेर में पेट्रोल डीजल क्रमशः 67 और 60 पैसे सस्ता होकर 110.83 और 95.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.