जांजगीर चांपा सीट से भाजपा ने छठवीं बार नारायण चंदेल पर खेला दांव, कांग्रेस से कौन होगा प्रतिद्वंदी संस्पेंस बरकरार, पुराने प्रतिद्वंदी को मिलेगा मौका या फिर होगा कोई नया चेहरा
जांजगीर चांपा जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद के साथ ही भाजपा ने अपनी 64 प्रत्याशियों वाली दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, इसमें प्रदेश के हाईप्रोफाइल सीटों में से एक जांजगीर चांपा सीट के लिए मौजूदा विधायक व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को छठवीं बार मैदान में उतारा गया है। वहीं अब कांग्रेस की ओर से कौन होगा प्रतिद्वंदी इसका सभी को इंतजार है।बता दें कि जांजगीर चांपा जिले के तीनों सीटों में कांग्रेस कहीं नहीं है, जिसे लेकर कांग्रेस इस बार विशेष रणनीति के तहत यहां अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
वहीं कांग्रेस से पहले भाजपा का पत्ता खुलते ही लोगों का रूझान कांग्रेस की ओर इसलिए ज्यादा बढ़ गया कि आखिर जांजगीर चांपा सीट से किसे प्रतिद्वंदी बनाया जाएगा। वैसे पिछले पांच चुनाव से पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन और नारायण चंदेल के बीच मुकाबला होते आया है, जिसमें तीन बार भाजपा के नारायण चंदेल और दो बार कांग्रेस के मोतीलाल देवांगन ने जीत दर्ज की है। इस बार पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के बजाए नए चेहरे को मौका दिए जाने की पुरजोर मांग कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के समक्ष बार-बार की जा चुकी है। इस लिहाज से कांग्रेस के इस सीट पर प्रत्याशी उतारने को लेकर लोगों की नजर टिकी हुई है।
हालांकि इस सीट से दावेदारी करने वालों की संख्या अच्छी खासी है, लेकिन कांग्रेस किसे भाजपा प्रत्याशी के समकक्ष का नेता समझती है, जिसे इस सीट से मौका दिया जाएगा। बहरहाल, कांग्रेस की प्रत्याशियों वाली सूची भी जल्द आने की संभावना है। अब तक की बैठक में कहा जा रहा है कि सिंगल नामों पर सहमति बन चुकी है। बस घोषणा होना बाकी है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।