आरंग। छत्तीसगढ़ में चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने आरंग विधानसभा सीट से खुशवंत गुरु को टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद खुशवंत गुरु ने चंदखुरी धाम,भंडारपुरी धाम, बारा डेरा धाम, पंचमुखी हनुमान , चंडी देवी मंदिर, महामाया देवी मंदिर और बागेश्वर नाथ धाम में बीजेपी के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन करने पहुंचे।
खुशवंत गुरु ने चंदखुरी के पावन धाम में स्थित माता कौशल्या मंदिर में दर्शन कर सर्व समाज के कल्याण एवं सुख-समृद्धि की मंगलकामना की और ग्रामवासियों से आगमी विधानसभा चुनवा के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। तत्पश्चात खुशवंत गुरु ने भंडारपुरी धाम में गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा की और परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी के दिखाए सदमार्ग, उपदेश और मनखे-मनखे एक सामान के आदर्शों को नमन किया। साथ ही विपरीत परिस्थितियों में भी सत्य के राह में चलने की बात कही। खुशवंत गुरु ने आगे बारा डेरा धाम, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बागेश्वर नाथ धाम, चंडी देवी मंदिर और नगर के महामाया देवी मंदिर के भी दर्शन करने पहुंचे और क्षेत्रवासियों के मंगल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर नवीन मार्कण्डेय, के के भारद्वाज, शोभाराम यादव, कृष्णा वर्मा ,नंद कुमार साहू , डॉ संदीप जैन, गजेंद्र वर्मा , पिलाराम निषाद , दुकालु गायकवाड़, संजय चंद्राकर , ललिता कृष्णा वर्मा, अनिल बंजारे, सुशील जलछत्री, राजू ओगरे , गोविंद साहू , अनिल सोनवानी, लुकेश साहू , गजेंद्र यादव, आयुष्मान शर्मा, शकुन बंजारे, मनोज तंबोली, काजल घृतलहरे, बल्लू ओगरे, चंदन मांडे, तामेश बघेल, प्रदीप घृतलहरे, नरेंद्र कुर्रे और गौरव बंदे, बलराम सोनवानी, दीपक वर्मा, भूपेश ढीढी, कान्हा कृष्ण कश्यप सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।