आदिवासी वोट पर नजर: आज मंडला दौरे पर प्रियंका गांधी, जनसभा को करेंगी संबोधित
प्रियंका गांधी आज मंडला आ रही हैं। दोपहर 12 बजे वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगीं। मध्य प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद ये उनका पहला चुनावी दौरा होगा। इससे पहले वो 5 अक्टूबर को धार पहुंचीं थी। महाकौशल में 2018 के चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा और वो इसे दोहराना चाहती ह
आपको बता दे मध्य प्रदेश में 84 आदिवासी सीट और वोटर करीब 22 प्रतिशत है। ये एक बड़ा आंकड़ा है। एक दिन पहले ही शहडोल के ब्यौहारी पहुंचे राहुल गांधी ने लालकृष्ण आडवाणी का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश को आरएसएस और बीजेपी की सच्ची लेबोरेटरी कहा। उन्होने कहा कि ‘यहां बीजेपी नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं।’ इसी के साथ घोषणा की कि कांग्रेस के आने पर तेंदूपत्ता की मजदूरी बढ़ाकर 4 हजार की जाएगी। राहुल भी आचार संहिता लगने के बाद पहली बार विंध्य दौरे पर पहुंचे थे।