छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा बारिश का दौर, 15 से 17 बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली/रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ में आए बदलाव के कारण पहाड़ी राज्यों में फिर से बारिश का दौर शुरु होने वाला है। इसका असर छत्तीसगढ़ में दिखेगा। देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है। इसी बीच IMD ने बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ सहित दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल बनती नजर आ रही है। IMD ने बताया कि वेस्ट डिस्टर्बेंस को जम्मू और इससे सटे पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण देखा जा रहा है, इस वजह से इन इलकों के मौसम में भी बदलाव की प्रबल संभावना है।
यहां बारिश के अनुमान
IMD की मानें तो 13 से 17 अक्टूबर के बीच गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि 14 से 17 अक्टूबर के बीच पहाड़ी राज्य हिमाचल और उससे सटे पंजाब में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है। और 15 से 17 अक्टूबर के बीच बिहार, झारखण्ड, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है।