कोरबा । कोरबा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शातिर मिर्जापुर गिरोह का पर्दाफाश कर 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस शातिर गिरोह का एक सदस्य कोरबा के नोनबिर्रा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि नकली सोना प्राइवेट बैंको में गिरवी रखकर लाखों रूपये की ठगी करते थे। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से नकली सोने से बना आभूषण जब्त किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे त्यौहारी सीजन में गोल्ड लोन देने वाले बैंको के साथ ही शहर के ज्वैलरी शाॅप में नकली सोना खपाने की तैयारी में थे। लेकिन पुलिस इस गिरोह के द्वारा ठगी करने से पहले ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक पुरा मामला कोतवाली थाना के सीएसईबी पुलिस चौकी का है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में आने वाले मिर्जापुर जिला के कुछ शातिर ठग नकली सोना खपाने कोरबा में घुम रहे थे। इस शातिर गिरोह के सदस्यों ने शहर के एक निजी बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन के नाम पर लाखों रूपये ले रखा था। इसके बाद इस गिरोह के सदस्य त्यौहारी सीजन में शहर के ज्वेलरी शाॅप और गोल्ड लोन देने वाली बैंको को निशाना बनाने की फिराक में थे। लेकिन ये बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले पुलिस ने इस गिरोह को धर दबोचा।
सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि चुनाव के मद्दे नजर टीपी नगर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार एक युवक के पास से थैली में सोना-चांदी के जेवरात मिले। ज्वेलरी के बारे में पूछताछ किए जाने पर मामला संदिग्ध लगने पर जांच शुरू किया गया। युवक से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके दो अन्य साथी भी हैं, जिन्हें मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया। पकड़े गए तीनों आरोपी मिर्जापुर के रहने वाले हैं। पुलिस को संदेह होेने पर उसने जब्त सोने की जांच कराई। जांच में सभी सोना नकली निकला।
जिसके बाद आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को सच्चाई बताते हुए अपने ठगी के कारोबार का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि नकली सोना के एवज में वे बैंक से गोल्ड लोन लेने की तैयारी में थे। इसके साथ ही कुछ नकली सोने को ज्वेलर्स दुकान पर खपाने की प्लानिंग थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने एचडीएफसी कोसाबादी ब्रांच में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लिया है। फिलहाल इस मामले में शिकायत पुलिस के पास नही आयी है। शिकायत आने पर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग से और कानूनी कार्रवाई करेगी।