आरंग। विधानसभा आरंग के ग्राम भैंसा (खरोरा )में नवरात्री के शुभ अवसर पर नवयुवक मित्र मंडल दुर्गा उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रात्रिकालिन पंच दिवसीय जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन बाजार चौक में रखा गया है।
रात्रिकालिन जसगीत प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 501 रूपये निर्धारित है एवं शुभारंभ 19 अक्टूबर से होगा। प्रतियोगिता में विजेता टोली को प्रथम पुरस्कार 10001 रूपये डुगेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत भैंसा,पीयूष ट्रेडर्स एवं शील्ड कुमकुम कबीर इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा, द्वितीय पुरुस्कार 7001 रूपये रमा फैंसी स्टोर्स,शेखर आटो पार्ट्स एवं शील्ड कुमकुम कबीर इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा, तृतीय पुरस्कार 5001 रूपये सौरभ वर्मा, बसंत वर्मा एवं शील्ड कुमकुम कबीर इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा,चतुर्थ पुरस्कार 3001 रूपये मौर्य पान पैलेस एवं शील्ड कुमकुम कबीर इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा,पंचम पुरस्कार 2501 रूपये जीतेन्द्र नारंग उपसरपंच ग्राम भैंसा एवं शील्ड कुमकुम कबीर इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा एवं सहयोग राशि 10000 रूपये मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया के द्वारा दिए जायेंगे।
प्रति टोली को समिति द्वारा 551 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार का वितरण शरद पूर्णिमा के दिन होगा एवं मौसम खराब होने पर कार्यक्रम नहीं होगी।
कार्यक्रम में एंट्री 16 अक्टूबर तक होगी।एंट्री करवाने हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सकते है।
अध्यक्ष डुगेश साहू – 9009833690
उपाध्यक्ष द्वारिका जायसवाल – 8959581300