खैरागढ़ – छुईखदान – गंडईछत्तीसगढ़

कांग्रेस पार्षद सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल के साथ पकड़ाया

खैरागढ़। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात थाना प्रभारी खैरागढ़ निरी राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मे खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल को सूचना मिली कि नया बस स्टैण्ड़ खैरागढ़ के पास अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर अंको का दाव लगाकर लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है जिस सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही में कांग्रेसी पार्षद सुमित टांडिया पिता स्व0 पन्ना टांडिया उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 09 ईतवारी बाजार खैरागढ़ को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से सट्टा लिखने में प्रयुक्त मोबाईल 01 नग व नगदी कुल 2200/- रूपये एवं 10000/- रूपये का सट्टा पट्टी जप्त किया गया। तथा आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी एवं मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाना स्वीकार किया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 कोमल मिंज, आर0 156 प्रदीप यादव आर0 821 लक्ष्मण साहूू आर0 1571 परमेश्वर वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह प्र0आर प्रदीप जंघेल प्र0आर0 दनेश सिंह, प्र0आर आशिष सिंह आर0 1357 चन्द्रविजय सिंह आर0 1581 त्रिभुवन यदु आर0 407 जयपाल केवत्र्य, आर0 1154 सत्यनारायण साहू, एवं थाना स्टाप की अहम भूमिका रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button