विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं चुनाव आयोग भी इस बार सख्त नजर आ रहा है। चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सभी प्रत्याशियों से चर्चा कर खर्च की दरें तैयार कर जिला निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कर भेजी गई दरों की सूची पर निर्वाचन आयोग द्वारा मुहर लगा दी गई है। लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अब नेताओं की चुनावी थाली महंगी हो जाएगी। पिछले चुनाव के मुकाबले स्पेशल थाली के दाम 100 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं, सामान्य थाली के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है।
चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्चों की रेट लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में चुनाव प्रचार के दौरान चाय, कॉफी, समोसा, रसगुल्ला, आइसक्रीम समेत प्रत्येक सामान के रेट तय किए गए हैं. ये खर्चा उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग ने प्रचार सामग्री और सभा में काम आने वाले सामान की भी कीमत निर्धारित की है। आयोग अपनी रेट लिस्ट के अनुसार ही उम्मीदवार के खर्चे का आकलन करेगा।