जानिए क्यों रविवार को रिलीज होगी ‘टाइगर 3’, हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, जानिए यशराज फिल्म्स की पूरी प्लानिंग!
‘टाइगर 3 की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार ये फिल्म रविवार को रिलीज होने जा रही है। यशराज फिल्म्स के फिल्म वितरण विभाग ने दिवाली पर रिलीज होने के लिए लंबे समय से तैयार हो रही फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज ठीक दिवाली के दिन ही रखी है।
: आमतौर पर दिवाली वाले सप्ताह में रिलीज होने वाली फिल्में शुक्रवार से एक दो-दिन पहले रिलीज होती रही हैं, लेकिन रविवार को रिलीज होने वाली ‘टाइगर 3’ पहली फिल्म होगी। फिल्म में यशराज स्पाई यूनिवर्स के दो और जासूसों पठान और कबीर की संभावित मौजूदगी के चलते ये फिल्म रिलीज के पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली पहली हिंदी फिल्म बन सकती है।
15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की कहानी अगले महीने एक नए मोड़ पर पहुंचने वाली है। भारत सरकार की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का सबसे शातिर एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर अब तक दो बड़े मिशन और एक छोटे मिशन को पूरा कर चुका है। फिल्म ‘एक था टाइगर’ में उसका पहला मिशन था प्रोफेसर किदवई से भारतीय तकनीक हासिल करने में लगे पाकिस्तानी एजेंटों का पता लगाना। लेकिन, इसी मिशन में वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई की जासूस जोया के प्यार में गिरफ्तार हो जाता है और कहानी खत्म होते होते रॉ के रडार से लापता हो जाता है।
रॉ का ये देशभक्त जासूस दूसरे मिशन में दिखा फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में। इस बार उसने आईएससी के चंगुल में फंसी भारतीय और पाकिस्तानी नर्सों को बचाया था। उसका तीसरा बड़ा मिशन शुरू हो, उससे पहले बीच में उसे एक और रॉ एजेंट पठान की मदद के लिए बाहर आना पड़ा। टाइगर का ये तीसरा मिशन इस बार देश के लिए नहीं अपने परिवार के लिए हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में ये दिख चुका है कि इस बार मुसीबत उसके परिवार पर है। यशराज स्पाई यूनिवर्स में शामिल हुए नए विलेन के आगे टाइगर मजबूर है। ऐसा लगने लगा है कि इस बार टाइगर अपने परिवार को बचाते बचाते बागी हो जाएगा और तभी उसे पकड़ने के लिए फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में पठान को मोर्चा संभालना होगा।
आदित्य चोपड़ा के रचे यशराज स्पाई यूनीवर्स की शुरुआत उनकी खुद की लिखी कहानी पर बनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ से हुई थी। सिर्फ 75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 335 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसकी सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई और इस बार फिल्म का बजट बढ़कर 210 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और फिल्म ने दुनिया भर में कमाई की कि करीब 565.10 करोड़ रुपये की। अब ‘टाइगर 3’ की बारी है। करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की ओपनिंग 100 करोड़ रुपये हो, इसके लिए यशराज फिल्म्स में पूरी तैयारी कर ली गई है और इसीलिए ये फिल्म रविवार को रिलीज होने जा रही है।