छत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

कांग्रेस से टिकिट कटने के बाद इन विधायकों को बाहर से ऑफर, चल रही बड़ी तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट काटे गए हैं। इसके बाद कांग्रेस में बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं। डोंगरगढ़ से विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि, दूसरी पार्टियों से हमें ऑफर है। कार्यकर्ता इस्तीफा देने के लिए तैयार बैठे हैं। दरअसल, भुनेश्वर बघेल की जगह पार्टी ने हर्षिता स्वामी बघेल को प्रत्याशी बनाया है।

बोल छत्तीसगढ़ मीडिया नेटवर्क से विधायक बघेल ने कहा कि, उनको उम्मीद नहीं थी कि टिकट कट जाएगा। उन्होंने लगातार कार्यकर्ताओं के बीच रहकर संगठन का काम करने का प्रयास किया है, लेकिन संगठन ने मुझे महत्व नहीं दिया। पार्टी ने सिर्फ दिखावा किया है। जिस तरह से ब्लॉक स्तर दावेदारी की बात आई थी उन सब चीजों का क्या हुआ?

सामूहिक इस्तीफा देने के लिए बैठे कार्यकर्ता भुनेश्वर बघेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। कार्यकर्ताओं के बीच में मैं जा रहा हूं। जैसे कार्यकर्ता आदेश करेंगे, मैं वैसा करूंगा। पार्टी हाई कमान से एक बार फिर से निवेदन करूंगा। टिकट काटने की जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ता नाराज है और सभी सामूहिक इस्तीफा देने के लिए बैठे हैं।

दूसरी पार्टी से ऑफर

कांग्रेस पार्टी छोडने और निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर विधायक भुनेश्वर ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी नही छोडूंगा, लेकिन देखते है आगे क्या होगा ? दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने के ऑफर बहुत आ रहे हैं, लेकिन आगे देखते है।

पैसों का लेन-देन राजनीति में नई बात नहीं

पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर

पंडरिया विधानसभा से विधायक ममता चंद्राकर का भी टिकट काटा गया है। उन्होंने कहा कि, ये हाईकमान का निर्णय है, लेकिन फिर भी एक उम्मीद रहेगी। टिकट में पैसे के लेन-देन के सवाल पर चंद्राकर ने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन अगर लेन-देन हुआ भी होगा तो राजनीति में यह कोई नई बात नहीं है।

प्रत्याशी को लेकर जनता से सवाल पूछते तो अच्छा होगा

अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग ने कहा कि, हाईकमान ने किस आधार पर और किस मापदंड पर यह फैसला लिया है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। क्षेत्र की जनता की मैं बहुत सेवा की है। पूरे 5 साल मैंने क्षेत्र का भ्रमण कर जनता के बीच काम किया है।

नए प्रत्याशी को उतारे जाने पर अनूप नाग ने कहा कि अच्छा होता इस सवाल का जवाब क्षेत्र की जनता से पूछा जाता। मेरे साथ जुड़े कांग्रेस पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में है| आज लगातार दूर-दूर लोग मेरे घर में आए हुए हैं, निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग

8 विधायकों के टिकट काटे गए

पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, चित्रकोट से राजमन बैंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी का नाम शामिल हैं। राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे। कर्मा परिवार से देवती कर्मा की जगह अब उनके बेटे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button