
जगदलपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज बस्तर दौरा है। बस्तर की 12 सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। शाह के साथ नामांकन दाखिर करने वाले हैं। वहीं शाह यहा आकर लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 19 सुबह जगदलपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ ही बस्तर जिले के जगदलपुर और चित्रकूट विधानसभा सीट के लिए तीनों भाजपा प्रत्याशी नामांकन जमा करते निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे, बताया गया है कि नामांकन पत्र जमा करवाने के बाद शाह लालबाग में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस दौरान बाकी जिलों के भाजपा प्रत्याशी भी नामाकंन पत्र जमा करेंगे।