भ्रष्टाचारियों को उलटा लटकाकर सीधी करेंगे” अमित शाह ने फिर साधा कांग्रेस पर निशाना, नगरनार पर बोले, नहीं होगा निजीकरण
जगदलपुर । “भाजपा की सरकार बनी, तो भ्रष्टाचारियों को उलटा लटकाकर सीधा करेंगे” चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने अपने संबोधन में मोदी सरकार का आदिवासी हितैषी बताते हुए कहा कि पहले आदिवासियों के लिए 29 हजार करोड़ होता था। मोदी सरकार में 1 लाख 25 हजार करोड़ आदिवासियों के लिए बजट रखा। उन्होंन कहा कि प्रदेश में नक्सल हिंसा में कमी आयी है। एक बार अगर भाजपा की सरकार बनी, तो यहां के लोगों को नक्सलियों से छुटकारा दिला देंगे।
उन्होंने आह्वान किया कि आपके समक्ष दो विकल्प हैं -एक तरफ नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस की सरकार और दूसरी तरफ नक्सलवाद को समाप्त करने वाली भाजपा की सरकार। उन्होंने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस मरती है तो भी आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है। इन्हें बचाना है।
केंद्रीय मंत्री ने मंच से कहा कि शाह ने कहा भूपेश बघेल यहां आकर झूठ कह कर गए कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रह है। मैं आज यहां कह रहा हूं नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होना है। इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है।
भूपेश सरकार ने शराब की दुकान खोली और दो हजार करोड़ का घोटाला किया। गौठान में 13 सौ करोड़ का घोटाला किया। पीडीएस में 6 सौ करोड़ का घोटाला। सट्टा ऐप में 5 हजार करोड़ का घोटाला किया। भाजपा की सरकार बनी, तो भ्रष्टाचारियों को उलटा लटकाकर सीधा किया जायेगा। उन्होंन कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन दीवाली मनानी है, पहली दिवाली तो दिवाली पर मनेगी, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को भाजपा की जीत पर मनेगी और तीसरी दिवाली तब मनेगी, जब अयोध्या में राममंदिर का उदघाटन होगा।