आरंग । भाजपा प्रत्याशी खुशवंत गुरु इन दिनों लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे है। भेट मुलाकात के दौरान वे आम जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांग रहे है। खुशवंत गुरु साल 2023 के रण में विजय हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। चुनाव प्रचार प्रसार की इसी कड़ी में आज खुशवंत गुरु ग्राम कुरूद, मंदिर हसौद और नकटा पहुंचे । यहां उन्होंने ढेर सारे सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर आम जनता से बातचीत की।
ग्राम कुरूद में खुशवंत गुरु का जोरदार स्वागत किया गया। यहां आम जनता ने भाजपा प्रत्याशी को गले से लगाया और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बधाई दी।मंदिर हसौद में भाजपा सांसद सुनील ने मंदिर हसौद मंडल के लिए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान खुशवंत गुरु और कृष्णा वर्मा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सांसद सुनील सोनी ने आम जनता से आरंग विधानसभा क्षेत्र में खुशवंत गुरु का फुल समर्थन करने की अपील की और शिव डहरिया को आरंग से खदेड़ने की बात कही। नकटा में ग्रामीण खुशवंत गुरु के चुनावी रैली में शामिल हुए और डोर टू डोर उनके लिए वोट भी मांगे।
आपको बता दें कि आरंग विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होने वाले है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी खुशवंत गुरु लगातार आम जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाने का प्रयास कर रहे है। खुशवंत गुरु को चुनावी रैली में हर वर्ग के मतदाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है।