तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो की गई जान, 40 घायल…
बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के छपरा मोड़नार पेंड्रा के पास प्रयागराज जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया है। बता दें कि बस की रफ्तार काफी तेज थी चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस पेड़ के बीच अनियंत्रित होकर के पलट गई। जिससे बस में बैठे 40 यात्रियों को हल्की चोटे आई और इसमें से 12 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भयानक दर्दनाक हादसे में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस हादसे के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। जिन तीन की हालत गंभीर इन्हें सिम्स रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। इंटरनेट पर हंगामा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की शोक व्यक्त- पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग में केंदा घाट में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिलासपुर केनदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है।
इस दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की हिम्मत दे। इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिला प्रशासन को घायलों के इलाज और निर्वाचन आयोग से अनुमति के बाद दिवंगतजन को उचित सहायता राशि के लिए अनुरोध किया है।