छत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा – केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करती है  

रायपुर : राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी रायपुर पहुंचे है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओ सहित राजयसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे. उन्होंने ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा – मैं राजस्थान का राज्यसभा सांसद हूं, और राजस्थान में हमारी फिर से सरकार आ रही है. हमने वहां अपने कलह सुलझा ली है, लेकिन हम सरकार बना रहे है. बीजेपी के 5 राज्यों में बीजेपी कही नही दिखाई दे रही है. हम सभी जगह कांग्रेस की सरकार बना रहे है.

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अमित शाह चुनाव की तैयारी करने नही आते है, चुनाव के बाद तैयारी करने आते है, आप मेरी इशारा समझ ही गए होंगे. लेकिन यहां की जनता सब जानती है, किसी के बहकावे में नहीं आएंगी. छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करते है, आप लोग मेरे से ज्यादा बेहतर जानते है रमन सरकार में जो दोषी थे उसी को फिर से टिकट दिया है. कर्नाटक चुनाव हारने के बाद बीजेपी चिंतन, मनन के लिए सोच रहे है, मोदी अकेले चुनाव नही जीता सकते है.

उन्होंने आगे कहा कि, राजीव गांधी किसान योजन का लाभ, 27 लाख लोगो किसानों को मिला है. 25 सौ रुपए बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा है. बिजली हाफ भी कांग्रेस सरकार ने दिया जा रहा है. गौ धन न्याय योजन लागू की है, जो सफल रहा है. देश सर्वथतम और अच्छे सीएम बघेल सरकार है. थैंक्यू बघेल साहब गुजरात को आप पीटा है, वही गुजरात में सकूल बंद हो रहे है, लेकिन आप प्रदेश में स्कूल खोलने का काम किया है. स्वामी आत्मानन्द स्कूल खोले है, बघेल जी आपको मैं धन्यवाद देता हूं.

तिवारी ने आगे कहा कि, एनएमडीसी 27 हजार करोड़ का जो स्टील प्लांट बना था, जिसमे तमाम बस्तर आदिवासी जमीन छीन गई है. जनता के पैसे बनाई गई पूंजी पति उसको छीनने की बीजेपी कोशिश कर रही है. मैं एक बार बधाई देता हूं बघेल सरकार, अगर आपको बेचने है तो छत्तीसगढ़ सरकार को दीजिए. प्रदेश के जनता के साथ धोखा और छल किया है, मैं आपको डिटेल से रहा हूँ. मैं आपको बोल रहा हूँ कैमरे के सामने बोल रहा हूँ, मेरी बाते वापस नहीं होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button