महासमुन्द ट्रेफिक पुलिस का करनामा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली
रसीद की जगह दे रहे टोकन पर्ची विडिओ हो रहा वायरल कार्यवाही की मांग
महासमुंद जिले मे इन दिनों वाहनों को चैकिंग के नाम पर लूट खसोट का खेल चल रहा है। महासमुंद आरटीओ के हवलदार कृपाराम साहू का वीडियो बना गाड़ी वाले ने व्यारल कर दिया है जिसमे उनके द्वारा टोकन काटते दिख रहे है साथ टोकन के नाम पर मोलभाव करतें दिख रहे है महासमुंद के साथ ही पड़ोसी जिलो की सीमाओं में भी अवैध वसूली के आरोप लग रहे है। कहा ये जा रहा कि परिवहन विभाग की रसीद की जगह एक टोकन देकर जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस टोकन की व्यधता एक माह होती है आगे माह पुनः लेना पड़ता है?
महासमुंद जिले के साथ सीमाओं पर इन दिनों चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है। आरोप है कि, परिवहन विभाग व ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी अपने अधिकारी की सह पर जिले की सीमाओं पर वाहन चालकों को न केवल निशाना बना रहे है, बल्कि उनके द्वारा भारी वाहनों से भारी भरकम वसूली की जा रही है। आरोप है कि, ये पुरा खेल आरटीओ व ट्रैफिक की निगरानी में हो रहा है। दोनों विभाग खुद अपने कर्मचारियों के साथ सुनसान सड़कों पर तैनात हो जाते हैं और फिर शुरू होता है दूसरे राज्यों और शहरों से आने वाले भारी वाहनों के ड्राइवरों से वसूली का सिलसिला।