रायपुर । क्या भाजपा, कांग्रेस के एक विधायक को बागी बना रही है? क्या कांग्रेस के एक विधायक पाला बदलने जा रहे हैं? ये चर्चा इसलिए उठ रही है, क्योंकि भाजपा के सबसे बड़े कुटनीतिज्ञ व रणनीतिकार बृजमोहन अग्रवाल सामरी पहुंचे थे। जी हां ये वही सामरी है, जहां अभी तो कांग्रेस के विधायक चिंतामणि महाराज हैं, लेकिन पार्टी ने यहां से कांग्रेस विधायक चिंतामणि की टिकट काट दी है। अब ये क्यों हुआ, कैसे हुआ..ये तो मालूम नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि भाजपा ने सामरी में कुछ तो गणित जरूर कर दिया है।
ऐसा नहीं है भाजपा के लिए सामरी का मैदान साफ है, क्योंकि यहां तो पार्टी पहले से ही उदेश्वरी पैकरा के नाम का ऐलान कर चुकी है। जिस तरह से बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के बीच चिंतामणि बैठे हुए हैं, वो इशारे तो साफ कर रहा है कि फिलहाल भाजपा और कांग्रेस विधायक विधायक के बीच कुछ अहम मुद्दोंपर चर्चा चल रही है। इससे पहले आज बृजमोहन अग्रवाल सामरी विधानसभा के श्रीकोट पहुँचे । हालांकि कहा ये गया कि यहां.चिंतामणी महाराज के द्वारा काली माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
इसी कार्यक्रम में होने के लिए बृजमोहन आये हुए हैं। लेकिन चुनाव व्यस्तता के बीच सामरी जाकर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना थोड़ा अटपटा सा लगा, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद जिस तरह के विजुअल सामने आये, उससे तो साफ है कि मसला सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का नहीं था, बल्कि भाजपा का मकसद कुछ और है… फिलहाल तो यही कह सकते हैं आगे..आगे देखिये होता है क्या