मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आरंग। शनिवार को मोर मितान मोर संगवारी पुरुष नसबंदी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद के तत्वावधान में उपस्वास्थ्य केंद्र समोदा में आयोजित किया गया। जिसमें पुरुष नसबंदी के फायदे और महिला नसबंदी से होने वाले परेशानीयों और जटिलताओं के बारे में लोगो को बताया गया। इसमें उन पुरुषों को भी बुलाया गया था जिन्होंने नसबंदी करवाया हैं उन्होंने सभी के समक्ष अपना अनुभव साझा किया। बता दें कि यह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाना है। जिसमें लोगों को पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रेरित करना है। इस जागरूकता कार्यक्रम में सेक्टर सुपर वाइजर के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद के अंतर्गत आने वाले सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहकर लोगो को जागरूक किये।