रायपुर। धरसींवा सीट से बीजेपी की टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता देवजी भाई पटेल की नाराजगी फूटी है। टिकट नहीं मिलने से नाराज देवजी भाई पटेल ने बुधवार को नामांकन फार्म खरीदा है। उनके नामांकन फार्म खरीदने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं वह चुनाव तो नहीं लड़ रहे? हालांकि अब तक उन्होंने अपने पूरे पत्ते नहीं खोले हैं। देवजी भाई पटेल ने पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि टिकट वितरण में मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई है। यह बीजेपी की एक बड़ी चूक है। पटेल ने कहा कि समय रहते पार्टी को एक बार इस पर विचार कर लेना चाहिए।
देवजी भाई पटेल ने कहा कि यह पार्टी मेरी मां है। मैं निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। मैंने ईमानदारी से काम किया है. धरसींवा सीट से मैं लगातार तीन बार विधायक चुना गया। 1962 के बाद से कोई भी प्रत्याशी धरसींवा सीट से रिपीट नहीं हुआ था। जनता की वजह से मैं विधायक चुना जाता रहा। पिछले चुनाव में चली लहर की वजह से जरूर चुनाव हार गया था, लेकिन इस दफे टिकट वितरण में ज्यादातर हारे हुए नेताओं को टिकट दिया गया है। यदि हारे हुए नेताओं को टिकट दिया गया, तो पार्टी को मुझे लेकर भी विचार करना चाहिए था। मैं पार्टी का वरिष्ठ नेता हूं। पार्टी के आला नेताओं ने मुझसे बातचीत करना भी उचित नहीं समझा, यही वजह है कि मैंने नामांकन फार्म खरीदा है।