रायपुर। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के मैनेजर के रूप में सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल दिलाने के बाद छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। श्री होरा को 2024 एजीएम तक अखिल भारतीय टेनिस संघ की प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जो कि पुरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।
बता दें महासचिव गुरुचरण सिंह होरा AITA में कार्यकारणी मेंबर भी है। श्री होरा ने छत्तीसगढ़ में खेलों को नई पहचान दिलाने लगातार प्रयास करते आ रहे है, उनके प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे है। श्री होरा ने ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को पहला टेनिस अकादमी दिलाया है, जहां खिलड़ियों को उचित प्रशिक्षण मिलेगा और उनके खेल में सुधार होगा, और वे आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ और भारत देश का नाम रोशन करेंगे।
समिति के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं-
1 . डॉ अनिल जैन (अध्यक्ष)
2 . हिरण्मय चटर्जी
3 . अनिल धूपर
4 . रोहित राजपाल
5 . सुमन कपूर
6 . रक्तिम सैकिया
7 . प्रेमकुमार कर्रा
8 . सुंदर अय्यर
9 . नंदन बाल
1O . महेश्वर राव