छत्तीसगढ़रायपुर

खुशवंत गुरु का चुनाव प्रचार तेज, आरंग विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बोले – अउ नहीं सहिबो बदल के रहिबो

आरंग । छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होने वाले हैं। जिसकी तैयारी में भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता लगा हुआ है। बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। भेट मुलाकात की इसी कड़ी में आज खुशवंत गुरु ग्राम ओडका, बोडरा, जरौद, छतौना, फरफौद, अकोली खुर्द, बोहरडीह, परसठ्ठी और खपरी पहुंचे।

खुशवंत गुरु लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और जनता को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। ग्राम ओडका, बोडरा, जरौद और छतौना में खुशवंत गुरु को भारी समर्थन मिला। ग्रामीणों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें वोट देने की बात कही।

वहीं फरफौद, अकोली खुर्द और बोहरडीह में भाजपा प्रत्याशी ने बीजेपी के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और शिव कुमार डहरिया को धर्म नगरी आरंग से खदेड़ने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी भाजपा प्रत्याशी का साथ दिया और एकजुट होकर खुशवंत गुरु को वोट देने का आश्वासन दिया।

परसठ्ठी और खपरी में आम जनता को संबोधित करते हुए खुशवंत गुरु ने जब से शिव कुमार डहरिया आरंग के विधायक चुने गए हैं। तब से इस विधानसभा क्षेत्र का विकास रुक गया है। सड़क के नाम धूल खाते हुए रास्ते है और स्वास्थ्य सुविधाओं का यहां बुरा हाल है। क्षेत्र में पिछले 5 सालों में नशखोरी और लूट खसोट की घटना बड़ी है। जिसके पीछे कांग्रेस की घृणित मानसिकता ही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में हमे भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर विकास का रास्ता चुनना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button