
सूरजपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। सभी प्रत्याशियों नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। वहीं पार्टियों के कई दिग्गज नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। और वे आज सूरजपुर जिले के तीनों भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली व आमसभा मे शामिल होगें।
सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमशः प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी, भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े, व प्रतापपुर शकुंतला पोर्ते भाजपा प्रत्याशी के रूप मे नामांकन करेंगी। आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नामांकन रैली में शामिल होंगे तथा भाजपा द्वारा आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा का आयोजन रंगमंच मैदान में किया गया है।