रायपुर। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने बयान दिया है। अरूण साव ने कहा कि, राहुल गांधी जी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे है। फिर से बड़े-बड़े वादे करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने वाले है
साव ने आगे कहा कि, जब राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ आ रहे है तो उन्हें हिसाब लेकर आना चाहिए। 2018 के चुनाव में जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए गए थे, उन वादों का क्या हुआ इसका हिसाब राहुल गांधी को बताना चाहिए। क्या हुआ शराबबंदी का वादा? क्या हुआ 10 लाख बेरोजगारांे को 15 हजार करोड़ का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा? क्या हुआ 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का वादा? क्या हुआ महिला स्व सहायता समूह के कर्जा माफी का? क्या हुआ 4 सिलेंडर मुफ्त में देने का?
साव ने कहा, कुल मिलाकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से 700 वादे किए है। पर एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने की कोशिश न करें। 2018 के वादों का हिसाब दें। तब जाकर नया वादा करें क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता को अब विश्वास नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार है।