कांकेर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोइलीबेड़ा के चिलपरस-आलपरस से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो नक्सली सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट करने की फिराक में थे। गश्त पर निकले जवानों को देख जंगल में छुपने लगे जिसे घेराबंदी कर सुरक्षा बल के जवानों ने धर दबोचा।
अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमन सिन्हा ने बताया की डीआरजी बल व बीएसएफ का संयुक्त टीम चिलपरस व आलपरस क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर डीआरजी व 30 वीं वाहिनी कैम्प चिलपरस से बीएसएफ की संयुक्त टीम चिलपरस के जंगलों में सर्चिंग पर निकले थे। टीम सर्चिंग करते हुए दोपहर 03.00 बजे चिलपरस नयापारा की ओर आगे बढ़ रहे थे, उसी दौरान चिलपरस नयापारा पहाड़ी जंगल के पास कुछ लोग संदिग्ध हालत में जवानों को देख भागने लगे, जिन्हें जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर सानु कोमरा व अर्जुन कुमार साहू निवासी बेड़ापारा आलपरस ने नक्सल सहयोगी होना बताया। गिरफतार दोनों नक्सली बीते 03 वर्ष से नक्सल संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे।
सामान भी बरामद
नक्सलियों के पास से जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद किया है जिसमें सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में वायर बंडल, डेटोनेटर, स्वीच, प्लास्टिक रस्सी बंडल, विस्फोटक के साथ उपयोग में लाये जाने वाला छर्रा, लोहे का टुकड़ा, मोबाईल, पाइप बम शामिल है। नक्सलियों द्वारा चिलपरस क्षेत्र के बिलपरस-बुट्टा मार्ग पर लगाने की तैयारी थी। नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है।