बीजेपी ने अपना तूफानी प्रचार कर दिया है2 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी आएंगे कांकेरतेज,,
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजर अब बीजेपी ने अपना तूफानी प्रचार तेज कर दिया है। रोजाना एक के बाद एक स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। नामांकन रैली में भी जबरदस्त भीड़ इकट्ठा करने में बीजेपी कहीं ना कहीं कामयाब हुई। अब इन सब के बीच प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी छत्तीसगढ़ में दौरे पर आ रहे हैं।
2 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी आएंगे कांकेर
पिछले 5 महीना में यह पांचवीं बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे छत्तीसगढ़ में। ऐसे में चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी 2 नवंबर को कांकेर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के बाद भाजपा चुनाव प्रचार में दुगनी तेजी से जुड़ जाएगी क्योंकि इस बार फिर पीएम मोदी जमकर कांग्रेस और बघेल सरकार पर निशाना साथ सकते हैं।
कब और किस विधानसभा में आयेंगे योगी आदित्यनाथ
बता दें कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। यह बात सामने आ रही थी कि सिर्फ कवर्धा में ही योगी चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। मगर अब एक खबर यह भी आ रही है की कवर्धा के साथ-साथ भिलाई में भी योगी आदित्यनाथ दौरा करेंगे।
बताया यह भी जा रहा है कि दोनों जगह पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ रोड शो करते भी नजर आएंगे।