बालोद, । छत्तीसगढ़ में ट्रेन से आने-जाने वाले यात्री पहले ही ट्रेन कैंसिल होने के चलते कई बार परेशान हुए हैं। ऐसे में अब पैसेंजर ट्रेन के खराब होने की ख़बर आई है। अंतागढ़ से रायपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन भैंसबोड़ के पास रुक गई। गाड़ी रुकने से ट्रेन में सवार यात्री परेशान होते रहे। रोजाना ऑफिस जाने के लिए ट्रेन पर डिपेंड रहने वाले यात्री लेट होने के चलते परेशान होकर उतर गए। इसके बाद वे प्राइवेट वाहन से अपने गंतव्य पहुंचे।
ट्रेन में सफर कर रहे कई यात्रियों को अपने काम से दुर्ग, भिलाई, रायपुर जाना था, वे सब परेशान हैं. इसमें से कई यात्री अर्जेन्ट काम होने के चलते अपना सामान लेकर बस स्टैंड तक पैदल निकल गए। सफर कर रहे कई यात्री शिफ्ट में काम करते हैं जिन्हें समय पर पहुंचना बेहद जरुरी होता है। जिसके चलते यात्रियों को काफी मुश्किल हुई है। फिलहाल ट्रेन में आई तकनीकी खराबी को सुधारने में विभाग के टैक्नीशियन जुटे हुए हैं।