रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज नाम वापसी का आखिरी दिन था। नाम वापसी के आखिरी दिन कई नेताओं ने अपना नाम वापस ले लिया. कुछ ने चुनाव लड़ने का ठान लिया है.
बिलासपुर संभाग की बात करें तो यहाँ भी कई नेता है जो बगावत करके चुनावी मैदान में है। बता दे कि ये नेता अपने-अपने विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी किये थे. लेकिन पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर इन्होने या तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया या फिर दूसरी पार्टी में जाकर चुनावी मैदान में कूद गए है.
मस्तूरी से भाजपा की बागी चांदनी भारद्वाज JCCJ से चुनाव लड़ रही है, बिल्हा से कांग्रेस की बागी नेहा भारती JCCJ से चुनावी मैदान में है. लोरमी से कांग्रेस के बागी सागर सिंह JCCJ से, पामगढ़ से कांग्रेस के बागी गोरेलाल बर्मन JCCJ से, पाली तानाखार से तुलेश्वर सिंह मरकाम गोंगपा से, मरवाही से कांग्रेस के बागी गुलाब सिंह राज JCCJ से चुनाव लड़ेंगे. वहीँ अंतागढ़ से अनूप नाग और मनेन्द्रगढ़ से भी बागी नेता चुनावी मैदान में है.